मां बनने जा रही महिलाओं की गोदभराई तो सबने देखी होगी, लेकिन एक स्थान ऐसा भी है, जहां संतान पाने के लिए की जाती है मां की गोदभराई. कहते हैं कि इस अनूठी रस्म को करने और पूरनपोली का भोग लगाने मात्र से भर जाती है सूनी गोद और मिलता है मनचाहा आशीर्वाद.