भोले बाबा के गले की शान बढ़ाने वाले नाग देवता कुरुक्षेत्र के संगमेश्वर धाम में आज भी आते हैं. सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन अगर यहां के लोगों की मानें तो न सिर्फ भोले की आराधना के लिए नागदेवता खुद आते हैं बल्कि शिवलिंग से लिपटकर भक्तों की मुराद पूरी कर जाते हैं.