मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान की अराधना का दिन होता है. बजरंबली के रूपों के बारे में तो हर कोई जानता है, उनके कई ऐसे रूप भी हैं जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना और देखा होगा. कहीं हरे रंग में तो कही सफेद रंग में विराजते हैं हनुमान. यही नहीं इन रूपों के दर्शन मात्र से भक्तों के संवर जाते हैं सात जन्म.