आज से शुरू हो गया नव संवत 2068. हिन्दी शास्त्र के मुताबिक चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा लेकर आती है नए साल का आगमन. लेकिन इसबार नए साल को कहा जा रहा है क्रोधी वर्ष जो पूरे 32 साल बाद आया है और अपने नाम के अनुसार ये वर्ष क्रोध और तनाव को बढ़ावा देने वाला होगा. तो साल भर कैसी रहेगी आपकी ग्रह स्थिति ये बताएँगे हमारे साथ मौजूद ज्योतिषाचार्य एस गणेश जी और प्रतीक मिश्रपुरी जी लेकिन उससे पहले ग्रह स्थिति पर एक नज़र.