धर्म में दर्शन महादेव के ऐसे धाम के जो 17 साल पहले पावन नर्मदा की गोद में समा गया था, जिसने ले ली थी जलसमाधि. हम लेकर आए हैं उसी मंदिर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें और महादेव के इस चमत्कारी मंदिर की अनसुनी कहानियां. कहा तो ये भी जाता है कि जलमग्न हो चुके इस मंदिर की एक झलक या उसकी तस्वीर को देखने भर से भक्तों के जीवन में चमत्कार हो जाता है.