दर्शन महादेव के ऐसे रूप के जहां सूखे मेवे से होता है महादेव का श्रृंगार और मखाने का भोग लगाकर भक्त भगवान तक पहुंचाते हैं अपनी फरियाद. भोलेभंडारी के इस रूप के दर्शन होते हैं उज्जैन में मार्कण्डेय मंदिर में जहां लाल गुलाब का एक फूल चढ़ाने से भगवान से मिल जाता है लंबी उम्र का वरदान.