भगवान के भक्तों को कष्ट निवारण के अनेकों उपाय बताये जाते हैं. जिसका मनता जहां पूरा हो जाता है वहीं उसकी श्रद्धा हो जाती है. कहीं एक चुटकी सिंदूर के चढ़ावा से सुहाग की रक्षा होती है तो कहीं देवी को झंडा अर्पण से ही दूर हो जाते हैं सभी कष्ट. तो कहीं ताले का प्रसाद चढ़ाया जाता है और इससे खुल जाता है किस्मत का ताला.