क्यों बढ़ रहा है बजरंगबली का आकार, हर गुजरते दिन के साथ इंच-इंच अपना कद क्यों बढ़ा रहे हैं हनुमान, जी हां यही सवाल पूछ रहे हैं इन दिनों मध्यप्रदेश के छतरपुर के भक्त. यहां संकटमोचन की लेटी हुई ऐसी प्रतिमा है, जिसके बारे में कहा जाता है कि कई सालों से इसका आकार इतना बढ़ा है कि मंदिर की दीवारों को तोड़कर नई दीवार बनानी पड़ी है. क्या है इसका राज, जानने के लिए चलते हैं छतरपुर.