आज शनि की क्रूर दृष्टि को शुभ बना सकते हैं आप, शनि को अपने नियंत्रण में कर सकते हैं. वो शनि जिनकी दृष्टि ही नहीं चाल से भी लगता है देवताओं और मनुष्यों को डर, उन्हीं शनि को प्रसन्न कर कृपा पाने का दिन है आज और इस काम में मदद करेगी पीपल के वृक्ष की छोटी सी पूजा.