scorecardresearch
 
Advertisement

एक चुटकी सिंदूर से पूरे होते हैं सारे अरमान

एक चुटकी सिंदूर से पूरे होते हैं सारे अरमान

चुटकी भर सिंदूर से कैसे होता है चमत्कार इसे देहरादून के मां कालिका के मंदिर में आकर बेहतर समझा जा सकता है. यहां विराजती हैं मां काली. वैसे तो यहां मां की पूजा का विधान तो बाकी मंदिरों की तरह ही है लेकिन अगर यहां एक चुटकी सिंदूर चढ़ा दिया जाए तो मां की विशेष कृपा मिल जाती है. कहते हैं जरा से सिंदूर के अर्पण से मां अपनी भक्तों को अखंड सुहाग का वरदान दे देती हैं.

Advertisement
Advertisement