चुटकी भर सिंदूर से कैसे होता है चमत्कार इसे देहरादून के मां कालिका के मंदिर में आकर बेहतर समझा जा सकता है. यहां विराजती हैं मां काली. वैसे तो यहां मां की पूजा का विधान तो बाकी मंदिरों की तरह ही है लेकिन अगर यहां एक चुटकी सिंदूर चढ़ा दिया जाए तो मां की विशेष कृपा मिल जाती है. कहते हैं जरा से सिंदूर के अर्पण से मां अपनी भक्तों को अखंड सुहाग का वरदान दे देती हैं.