आपने रामभक्त हनुमान का सिंदूरी रूप तो बहुत देखा होगा लेकिन कभी उनका काला रूप देखा है क्या. अगर नहीं तो चलिए हमारे साथ ऐसे स्थान पर जहां बजरंगबली ने सिंदूरी चोला उतार धारण कर लिया है शनि का रंग. ये मंदिर नासिक में है. जहां संकटमोचन को सिंदूर चढ़ाने की सख्त मनाही है क्यों. आईए जानते हैं