पावन है गंगा और चमत्कारी है इसका जल. पतित पावनी की लहरें वैसे तो हर दिन ही धोती हैं सबके पाप, लेकिन कुछ खास मौकों पर इस जल में समाहित हो जाती हैं शक्तियां अपार. ये शक्तियां भक्तों के दुख हर लेती हैं और झोली में डाल देती हैं ढेर सारी खुशियां.