जब भी चक्रव्यूह की बात होती है महाभारत युग की याद आती है. वही चक्रव्यूह जिसमें फंसकर अभिमन्यु मारा गया, वही चक्रव्यूह जिसे भेदना केवल अर्जुन और भगवान कृष्ण के बस के की बात थी. कहा जाता है महाभारत काल का चक्रव्यूह आज भी मौजूद है हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऐसा चक्रव्यूह जिसके बारे में दावे किए जाते हैं कि इसे पांडवों ने बनवाया था.