पीसा की झुकी हुई मीनार के बारे में तो आप सबने जरुर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं की पीसा की तर्ज पर ही उड़ीसा में एक ऐसा मन्दिर है जो झुका हुआ है, यहाँ तक की मन्दिर की चारदीवारी से लेकर, दरवाजे और मूर्तियाँ तक झुकी हुई हैं.