मध्य प्रदेश के बैतूल में भगवान हनुमान को दद्दा के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त आता है भगवान उसकी मुराद पूरी कर देते हैं. हां भक्तों को बस भोजपत्र और पीपल के पत्तों से भगवान के यहां अर्जी लगानी होती है.