आज शनि का दिन है, आज शनि अमावस्या है. इस साल की आखिरी अमावस्या पर शनिदेव भक्तों पर बरसाने वाले हैं अपनी संपूर्ण कृपा. कैसे 2011 की इस आखिरी अमावस्या का आप उठा सकते हैं भरपूर लाभ, कैसे शनिदेव से पूरी करवा सकते हैं आप अपनी मुराद? लेकिन पहले देखिए कौन कौन से शुभ योग बन हुए हैं आज के दिन.