आज सावन का आखिरी सोमवार है व्रत पूजा कर आपने औघड़दानी का आशीर्वाद ले ही लिया होगा लेकिन मनुष्य हों या फिर जीव जन्तु, समंदर हो या फिर आसमान. औघड़दानी से आशीर्वाद की कामना हर किसी को होती है. धर्म में आज दर्शन भक्ति के उस चरम रूप के जिसे देखने के बाद जीवन हो जाता है धन्य. शिव की महिमा, उनका सम्मोहन कुछ इतना होता है कि भक्त बस दौड़े चले आते हैं अपने भगवान का अभिषेक करने.