रंगों से खिल उठते हैं महादेव क्योंकि छतरपुर के मतंगेश्वर महादेव का रंगों से ही किया जाता है श्रृंगार. भोले भंडारी का ये दुर्लभ रूप साल में सिर्फ एक बार भक्तों को देखने को मिलता है. इस रूप में भगवान रंगों में रंगे दिखते हैं और जो कोई भक्त इस रूप के दर्शन कर लेता है उसकी इच्छा पूरी होते देर नहीं लगती.