दर्शन करते हैं महादेव के एक ऐसे धाम के जो 17 साल पहले पावन नर्मदा की गोद में समा गया था. देखिए उसी मंदिर की खास तस्वीरें और उससे जुड़ी अनसुनी कहानियां. कहने वाले तो ये भी कहते हैं कि जलमग्म हो चुके इस मंदिर की एक झलक या उसकी तस्वीर देखने भर से भक्तों के जीवन में हो जाता है चमत्कार.