आज है सावन की महाशिवरात्रि. शिव भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास होता है. सावन का ये एक महीना बेहद पावन और शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है औऱ उनकी भक्ति में डूबे चारों ओर दिखाई देते हैं कांवड़िया. कावंड़ यात्रा के दौरान कावड़िया आज के दिन गंगाजल से करते हैं शिव का अभिषेक और पा लेते है भोले का आशीर्वाद...