धर्म में दर्शन कीजिए ऐसे शिवलिंग के, जिनका रूप हैरान कर देगा. ये रंग बदलने वाले शिवलिंग हैं, मनोकामनाओं को पूरा करने वाले शिवलिंग हैं. इनके दर्शन मात्र से हो जाता है जीवन धन्य. सबसे पहले देखिए धौलपुर, जहां अचलेश्वर महादेव अपने रूप से कर देते हैं भक्तों को निहाल.