सूर्य चलने जा रहा है एक ऐसी चाल जो धरतीवासियों को दिलाएगी एक नहीं बल्कि कई देवी देवताओं का वरदान. ये होगा 14 मई को जब सूर्य वृष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. कहा जाता है कि ये दिन और ये पूरा एक महीना साल का सबसे पावन और फलदायी महीना होता है और इस बार तो ग्रहों ने कुछ ऐसा योग भी बनाया हुआ है जिसकी वजह से समस्त इच्छाओं को विष्णु, गणेश, ब्रह्मा समेत मिलेगा तीन देवियों का आशीर्वाद.