मकर संक्रांति के अवसर पर सूरज अमृत बरसाने वाला है. ये अमृत धन देगा, समृद्धि देगा, सुख-शांति का वरदान देगा और मनोकामनाओं को पूरा करने का मौका भी देगा. शुक्रवार को मकर संक्रांति है यानि वो मौका जब आपने विधि विधान से स्नान दान कर लिया तो सूरज जैसी किस्मत चमक जाएगी आपकी और होगा 12 प्रकार के दोषों का अंत.