हरतालिका तीज यानि वो दिन जब सुहाग की लंबी उम्र के लिए की जाती है पूजा. निर्जल व्रत रख मांगी जाती है सुहाग की लंबी उम्र की कामना और मांगा जाता है सुख समृद्धि का आशीर्वाद. तीज के मौके पर आज सुबह से ही व्रत कर पूजा की तैयारियों में तो आप लगी ही होंगी. लेकिन उससे पहले हमारे साथ जान लीजिए शिव गौरी की पूजा का सही विधि विधान. हमारे साथ हैं बिड़ला मंदिर के प्रमुख आचार्य रवींद्र नागर जी जो बतायेंगे पूजा का सही तरीका पहले देखते हैं हरतालिका तीज की कहानी.