एक आंसू बना सकता है बिगड़ी बात. एक आंसू जगा सकता है सोई किस्मत...इस आंसू में इतनी शक्ति है कि आप जो चाहें पा सकते हैं. बस जरूरत है तो इसे सिद्ध करने की. बात है शिव के आंसुओं से बने रूद्राक्ष की. कहते हैं कि जिसने रुद्राक्ष धारण कर लिया, वो स्वयं शिव के समान हो जाता है.