अब से थोडी देर बाद रचा जाएगा ग्रहों का चक्रव्यूह जब पांच बजकर 18 मिनट पर नवग्रहों का राजा सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएगा. इस राशि में ग्रहों के सेनापति मंगल और राजकुमार बुध पहले से ही चल रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में वृश्चिक को हिंसक राशि माना जाता है और उस पर इन ग्रहों पर शनि की दृष्टि पड़ने से और अधिक जटिल स्थिति हो जाएगी.