आ गया वो दिन जिसका इंतजार साल भर से कर रहे थे भक्त. घर-घर में पधार चुके हैं गणपति बप्पा. 9 दिन तक गणपति अपने भक्तों पर बरसायेंगे कृपा. आप भी बप्पा की आगमन की आज खुशियां मना रहे होंगे लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए कि गणपति की स्थापना का एक खास मुहूर्त है. इस मुहूर्त में भगवान की स्थापना कर अगर आपने कर ली विधि विधान पूजा तो यकीन कीजिए खुशियों से भर उठेगा आपका जीवन.