बेहद मंगलकारी है यह अमावस, इच्छाओं को पूरी करने वाली है ये अमावस. इस अमावस जो मांगेंगे, मिल जाएगा आपको. ऐसा बहुत कम होता है, जब भौमवती अमावस्या इतनी शुभकारी होती है. कैसे करें अमावस पर मंगल को प्रसन्न, क्या है पूजा का विशेष विधि विधान, इस पर आधारित देखिए खास पेशकश.