दिल थाम कर बैठियेगा आज, घड़ी की सुई को घुमा लीजिए आज क्योंकि आज हम आपको ले चलेंगे एक ऐसी दुनिया में जहां पांच हज़ार साल पुराना अतीत आपको हैरान कर देगा. ये दुनिया रचती बसती है उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की एक गुफा में जहां आज भी मौजूद है पांडवों की निशानियां. यहां पहुंचना आसान नहीं लेकिन जिस किसी ने ये दुनिया ढूंढ ली वो हो जाता है धन्य.