आने वाले 50 दिन आपके लिए बेहद शुभ हो सकते हैं. शुक्र आपकी किस्मत संवार सकता है. असल में एक महीने से अस्त चल रहे शुक्र का उदय हो गया है. उसे दूसरे ग्रहों का ऐसा साथ मिला है जो छोटी सी पूजा से आपके कई अटके काम बन सकते हैं.