गणपति के 108 नाम हैं और अनगिनत रूप हैं, लेकिन उनका एक रूप ऐसा भी है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे. इस रूप में बाप्पा ने किया हुआ है 16 श्रृंगार, गले में पहना है हार. ये रूप है नारी का और गजानन का नाम भी गणेश नहीं, बल्कि गणेशी है. कीजिए विघ्नहर्ता के इस अलबेले रूप के दर्शन और आराधना....