हर सोमवार को आप मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते होंगे लेकिन धर्म में आज हम आपको दर्शन कराएंगे उन शिव मंदिरों के जहां सोमवार से ज्यादा शनिवार को लगता है भक्तों का मेला. शनिदेव के दिन शनिवार के भगवान शिव की पूजा कर भक्त पाते महादेव से आशीर्वाद.