इस होली जरा बचके, इस होली जरा संभलके, क्योंकि इस होली पर पिता और पुत्र में होने वाला है घमासान. 60 साल बाद ये ऐसी होली होगी जब शनि और सूर्य होंगे आमने-सामने और मचायेंगे घमासान. ऐसे में कही फीके न पड़ जाएं होली के रंग, इसलिए जरूरी ये है कि आप अभी से जान लें अपने बचाव के उपाय हमारे खास मेहमान ज्योतिषाचार्य सुरेश कौशल जी से.