भूल जाइये सारे योग क्योंकि आ रहा है वो योग जो है सबसे ज्यादा शुभ. ये योग गुरु पुष्य योग पर भारी है और अक्षय तृतीया पर भी. रविवार को आ रहे इस योग पर खरीदारी से बरसेगा धन और मिट्टी बन जाएगी सोना. खरीददारी का एक हजार गुना ज्यादा फल दिलाने वाला ये योग सालों में एक बार आता है.