मंगल की अमावस्य़ा लेकर आ रही है खुशियों का संदेश. इस अमावस पर शनि के अस्त होने से ये पूजा और भी अधिक फलदायी हो गई है. साथ ही सूर्य और चंद्रमा भी बना रहे हैं खास संयोग. यही वजह है कि ज्योतिषी इस अमावस को शुभ बता रहे हैं.