बावन गुरुवार का तप करता है बेरोजगारी खत्म. ये सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन गुजरात के दत्त मंदिर के आस-पास के लोगों की मानें तो यहां त्रिदेवों का एक साथ मिलता है आशीर्वाद. क्योंकि यहां त्रिदेवों के अवतार माने जाने वाले भगवान दत्तात्रेय की होती है अराधाना. बस उन्हें गुड़ और मूंगफली का प्रसाद चढ़ाना होता है, इससे प्रसन्न होकर भगवान करते हैं बेरोजगारी से मुक्त और होता है समस्त कष्टों का नाश.