आज बात देवों के देव महादेव की. भक्तों के भक्त हनुमान की. पार्वती पुत्र गणपति की और बात उनकी भी जिन्हें कहा जाता है जगत का पालनहार. इन देवताओं के चार ऐसे दुर्लभ रूप हम धर्म में समेट कर लाए हैं जिनकी सूरत देखकर आप हैरान रह जाएंगे. जी हां ऐसी ही मोहिनी मूरत है इनकी. सबसे पहले कीजिए नारायण के देवी रूप के दर्शन.