गंगा दशहरा यानि मां गंगा के धरती पर आने का दिन, कामनाओं को पूरा करने का दिन, मां से वरदान पाने का दिन. गंगा दशहरा पर पतित पावनी में लगाई गई एक छोटी सी डुबकी आपकी किस्मत बदल सकती है. हस्त नक्षत्र में गंगा दशहरा पर कैसे पाएं मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए हमारे खास मेहमान ज्योतिषाचार्य राजकुमार शास्त्री जी से.