सुनने में ये बात आपको हैरान कर सकती है कि सिंदूरी शनि महाराज 16 श्रृंगार में साक्षात दर्शन देते हैं. क्योंकि आमतौर पर शनि मंदिरों में शनि देव की काले पत्थर की प्रतिमा या शिला के बिना किसी श्रृंगार के दर्शन होते हैं, लेकिन इंदौर के जूनी शनि मंदिर में पूरे साजो श्रृंगार में शनिदेव विराजमान हैं और उस पर जब किया जाता हैं दूध और जल से शनिदेव का अभिषेक तो निखर उठते हैं कलयुग के भगवान.