आपने कभी पतंग से भैरव बाबा के प्रसन्न होने की बात सुनी है, पतंग से शनि प्रकोप कटते देखा है, बीकानेर में रानीसर बाबा भैरवनाथ के मंदिर में भक्ति का ये अनोखा नजारा लगभग रोज ही देखने को मिलता है. यहां भक्त प्रसाद में पतंग लेकर आते हैं और उसे बाबा के चऱणों में अर्पित कर देते हैं. पूजा के बाद भक्त को पतंग को अपने हाथों से उड़ाना होता है और फिर डोर को तोड़कर पतंग को आसमान में ही छोड़ दिया जाता है. ये मान्यता है कि ऐसा करने से बाबा भैरव भक्तों पर अपनी रहमत बरसाते हैं और उनकी कामनाएं शीघ्र पूरी कर देते हैं.