रायपुर में शिवलिंग में गंगा-यमुना समाई हैं. इस मंदिर में भक्तों को दिखता है भोले का वह रुप जो उनके रोंगटे खड़े कर देता है. आमतौर पर भगवान के खंडित रुप की पूजा नहीं की जाती है.लेकिन इस मंदिर में भक्तों को एक लाख छिद्रों में बंटे शिवलिंग देखने को मिलती है.