कृष्ण की रास स्थली वृंदावन में विराजते हैं लुटेरिया हनुमान, जिन्हें द्वारपाल हनुमान के नाम से भी जाना जाता है. वृंदावन जाने वाले भक्त सबसे पहले लुटेरिया हनुमान के दरबार में शीश नवाते और फिर श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए कदम बढ़ाते हैं. कहते हैं पांच दीये जलाकर हनुमानजी को अगर चोला चढ़ाया जाए तो भक्तों की कामना पूरी होते देर नहीं लगती.