शनिदेव को तेल तो सभी चढ़ाते हैं, लेकिन क्या भक्तों के भक्त हनुमान को तेल अर्पित करने की बात आपने सुनी है. देखिए एक ऐसा मंदिर, जहां बजरंगबली को सिंदूर से नहीं, तेल से किया जाता है प्रसन्न. कहते हैं कि इस मंदिर में जिसने भगवान की आराधना कर उन्हें तेल चढ़ा दिया, पांच मंगलवार के भीतर उसकी हर कामना पूरी हो जाती है.