वाराणसी के कौड़िया देवी मंदिर में आने वाले भक्त पूरी शिद्दत से इसमें यकीन करते हैं. इस मंदिर में कौड़ियों का प्रसाद चढ़ाया ही नहीं जाता बल्कि इन्हें तिजोरी में भी रख लिया जाता है. यहां 11 शुक्रवार तक कौड़ियों से आराधना कर ली जाए तो मुहंमांगी मुराद मिलते देर नहीं लगती. कहते हैं श्रीराम और भगवान शिव ने कौड़िया मां को अपनी शक्तियां दी हुई हैं.