scorecardresearch
 
Advertisement

जहां लंगूर बन नन्हें भक्त करते हैं आराधना

जहां लंगूर बन नन्हें भक्त करते हैं आराधना

भक्तों के भक्त हनुमान के भक्तों की कतार भी लंबी है और भगवान के प्रति अपनी भक्ति को दर्शाने का उऩका अंदाज भी उतना ही अनोखा है. तभी तो अमृतसर के बड़ा हनुमान मंदिर में हनुमान के नन्हें भक्त लंगूर बन महावीर के सामने शीश झुकाते हैं. जिन भक्तों की इच्छा पूरी होती है यहां वे अपने बच्चों को लंगूर बनाकर बजरंगबली का आशीर्वाद दिलवाते हैं.

Advertisement
Advertisement