भक्तों के भक्त हनुमान के भक्तों की कतार भी लंबी है और भगवान के प्रति अपनी भक्ति को दर्शाने का उऩका अंदाज भी उतना ही अनोखा है. तभी तो अमृतसर के बड़ा हनुमान मंदिर में हनुमान के नन्हें भक्त लंगूर बन महावीर के सामने शीश झुकाते हैं. जिन भक्तों की इच्छा पूरी होती है यहां वे अपने बच्चों को लंगूर बनाकर बजरंगबली का आशीर्वाद दिलवाते हैं.