बुधवार को वसंत पंचमी है यानि वसंत के आगमन का दिन, यानि विद्या की देवी मां सरस्वती को प्रसन्न करने का दिन, उनसे मनचाहा आशीर्वाद पाने का दिन. ये दिन विद्यार्थियों के लिए होता है बेहद खास. लेकिन करना होता है विधान से पूजा पाठ तो कैसे करें विद्या की देवी को प्रसन्न, क्या हैं सफलता के मंत्र ये बताने के लिए मौजूद हैं हमारे साथ सर्वानंद जी लेकिन उससे पहले जानते हैं क्या है वसंत पंचमी का महत्व