शनिदेव का तेल से अभिषेक तो आपने देखा और किया ही होगा, लेकिन अब देखिए कलियुग के देवता का एक ऐसा अभिषेक जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो. जी हां हम आपको जहां ले जा रहे हैं वहां तेल से प्रसन्न होने वाले शनिदेव का किया जाता है नारियल पानी से अभिषेक. देखिए शनि का ऐसा दरबार जहां नारियल पानी और एक धागे से पूरी हो सकती हैं आपकी हर मुराद.