अगर हम आपसे पूछें कि बेलपत्र में कितने पत्ते होते हैं तो आप कहेंगे तीन, लेकिन अगर हम ये कहें कि बेलपत्र में 11पत्ते होते हैं तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे. धर्म में आज दर्शन करायेंगे ऐसे ही चमत्कारी बेलवृक्ष के, जिसके दर्शन से न केवल आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा बल्कि गरीबी का भी हो जाएगा नाश. कहते हैं ये बेलवृक्ष कोई आम पेड़ नहीं है बल्कि स्वर्ग से आया है.