आपने अब तक देवी-देवताओं की पूजा के बारे में देखा और सुना होगा लेकिन पाटन में होती है चुड़ैल मां की पूजा. इस पूजा से सिर्फ पांच रविवार में हर मुराद पूरी होती है और अदालतों के चक्कर से मुक्ति भी मिलती है.