प्रेम के अवतार कृष्ण का प्रिय महीना बस शुरू ही होने वाला है. ऐसे में कान्हा के ध्यान से आपका सब विधि कल्याण ही होगा. क्योंकि मार्गशीर्ष के महीने में हर क्षण बरसती है वासुदेव श्रीकृष्ण की कृपा. आखिर ये महीना क्यों है श्रीकृष्ण को इतना प्रिय और इस महीने की महिमा क्या है. आइए जानते हैं.